श्रीलंका में इन दिनों हालात बद से बदतर हो चुके हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद माहौल और भी खराब हो चुका है. गोटाबाया राजपक्षे देश से भागकर पहले मालदीव पहुंचे और फिर खबर आई कि वो वहां से सिंगापुर भागे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गोटाबाया सिंगापुर से सऊदी अरब रवाना हो सकते हैं.
क्या भगाकर अब जाएंगे सऊदी अरब
श्रीलंका के सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर के रास्ते में हैं वो कुछ समय के लिए सिंगापुर में रुकेंगे. वहीँ एक और रिपोर्ट ये भी आ रही है कि राजपक्षे सिंगापुर के रास्ते सऊदी अरब जा रहे हैं.
गोटाबाया राजपक्षे के देश से भागे और उनके इस्तीफा देने की समयसीमा खत्म हो चुकी
बिना किसी विस्तृत जानकारी के सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका में कई महीनों से बढ़ रहे आर्थिक संकट और विरोध प्रदर्शनों के बाद गोटाबाया राजपक्षे के देश से भागे और उनके इस्तीफा देने की समयसीमा खत्म हो चुकी है. राजपक्षे एक सऊदी अरब की एयरलाइन ले रहे हैं.” राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनकी पत्नि जिन्होंने मालदीव छोड़ा था.