सऊदी अरब के दक्षिणी बॉर्डर पर तैनात जवानों को भेजा जा रहा है ज़मज़म पानी का काफिला !

सऊदी अरब के हरमीन शरीफ प्रशासन ने दक्षिणी बॉर्डर पर जवानों के लिए जमजम का काफिला रवाना किया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें उनकी सेवाओं के सम्मान में ज़मज़म भेजा गया है.

zamzam

दक्षिणी बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात सैनिक एक बड़ी संपत्ति

प्रशासन के प्रमुख शेख डॉ अब्दुल रहमान अल सुदीस ने कहा है कि “दक्षिणी बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात सैनिक एक बड़ी संपत्ति हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि देश की रक्षा में इन जवानों की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा. शेख सुदीस ने देश की बॉर्डर पर पहरा दे रहे जवानों की मदद की दुआ मांगी है.

Leave a Comment