सऊदी अरब में फंसे 12 युवकों ने भारत सरकार से लगायी मदद की गुहार ! न काम मिला न खाना… छिनाय पासपोर्ट

भारत का एक युवक अपने घर से करीब एक महीने पहले सऊदी अरब गया था मगर वहां जाकर उसपर बहुत ज़ुल्म हुए. युवक का नाम दिनेश है और वो नवांशहर के मोहल्ला श्री गुरु रविदास नगर के कृपा गेट का रहने वाला है. वहां उसे ड्राइवर की नौकरी मिलने की बात थी. परिवार वालों को ये लगता था कि उनका बेटा अच्छा ख़ासा नौकरी कर रहा है, मगर किसी को क्या पता चलता कि इतनी दूर सात समंदर पार कमा रहे बेटे के साथ क्या ज़ुल्म हो रहा.

expats

ऐसे पता चला परिवार वालों को बेटे ऊपर हो रहे ज़ुल्म

परिवार को अचानक एक वीडियो मिला जिसमे पता चला कि उनके बेटे के साथ साथ वहां पंजाब व हिमाचल के करीब 12 अन्य युवकों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. सभी युवक तंग हालात में रह रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए युवक दिनेश के भाई योगेश ने बताया कि घर में शादी थी इसलिए सभी शादी के तामझाम में व्यस्त थे. इसी बीच उन्हें पता चला कि उनके भाई दिनेश की एक वीडियो वायरल हो रही है।

12 अन्य युवकों के साथ हुआ ज़ुल्म, भारत आने की गुहार

जिसमें वह व उसके अन्य साथी कह रहे हैं कि वे सऊदी अरब में मुसीबत में हैं। न उन्हें वहां जॉब मिली जहां एजेंट ने उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। न ही यहां रहने के लिए उपयुक्त मकान हैं और न ही खाने के लिए कोई प्रबंध है.

Leave a Comment