सऊदी किंगडम में बिगड़ते मौसम के चलते सरकारी और निजी दोनों सेक्टर के कर्मचारियों को सरकार ने छुट्टी देने का किया बड़ा ऐलान !
जी हाँ श्रमिकों को अनिश्चित मौसम की स्थिति में ड्यूटी से छूट दिए जाने की घोषणा हुई है ! जिससे उनके जान की रक्षा हो सके ! अस्सलाम अलैकुम।।।।।।।।।।।।।।।। मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं Daily Saudi news !
बीते कुछ दिनों से सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में बारिश ने जमकर तबाही मचा रखी है ! जिसके चलते सऊदी हुकूमत ने कई तरह की पाबंदियां लगा रखी है ! स्कूल कॉलेजेस भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं ! वहीँ अब एक और खबरें आ रही हैं कि मानव संसाधन मंत्रालय ने सभी निजी कंपनियों और कमर्शियल प्रतिष्ठानों को भारी बारिश और बिगड़ते मौसम की स्थिति के दौरान कर्मचारियों को ड्यूटी से छुट्टी देने का कड़ा निर्देश दिया है !
सऊदी मंत्रालय ने कहा है कि ‘सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी मौसम की चेतावनी कर्मचारियों को ड्यूटी से छूट देने के लिए पर्याप्त है. क्यूंकि ‘मौसम विभाग मौसम की रिपोर्ट करने और अनिश्चित मौसम के बारे में अलर्ट और चेतावनी देने के लिए जिम्मेदार एकमात्र एजेंसी है. अगर अनिश्चित मौसम, भारी बारिश या बाढ़ वाली रेल के बारे में संगठन द्वारा चेतावनी जारी की जाती है, तो कर्मचारियों को ड्यूटी से छूट दी जानी चाहिए।”
मंत्रालय ने कहा है कि ‘मौसम की अनिश्चित परिस्थितियों में कामगारों को सह-ड्यूटी से छूट देकर खतरों से बचाने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.’ क्यूंकि मज़दूरों की सुरक्षा का ख्याल रखना श्रम कानून का एक महत्वपूर्ण और मौलिक प्रावधान है. अगर कर्मचारी को अनिश्चित मौसम की स्थिति में ड्यूटी से छूट दी जाती है, तो संगठन के पास उसे ऑनलाइन काम कराने ऑप्शन दिया गया है !
वैसे सऊदी अरब के जेद्दा शहर में पिछले महीने 24 नवंबर को हुई बारिश ने बहुत कुछ तहस-नहस किया है ! यहाँ तक की इस मूसलाधार बारिश ने साल 2009 में सबसे खराब बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिससे सऊदी हुकूमत को स्कूल कॉलेजेस भी बंद करने पड़े थे और अब फिर से यही फैसला लिया गया है !
आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे !
रिपोर्ट से ये भी जानकारी मिली कि नवंबर में हुई भारी बारिश ने पूरे जेद्दाह शहर को तबाह कर दिया है. आज से पहले ऐसी बारिश साल 2009 में हुई थी जिससे पूरे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया था और यहां रहने वाले सउदी नागरिकों और विदेशियों को बारिश के पानी के जमा होने से कई हफ्तों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
पिछले महीने नवंबर में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जेद्दा में 179 मिमी बारिश दर्ज की गई. जहाँ नेशनल सेंटर का कहना था कि इस बारिश ने 2009 में हुई मूसलाधार बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
खबर पसंद आयी हो तो एक Like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले ! हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम खबरे ! तब तक देखते रहिये Daily Saudi News !