सऊदी अरब में भी चलेगा भारतीय पेमेंट UPI सिस्टम, No Cash… भारतीय प्रवासियों को अब राहत

भारत में ऑनलाइन पेमेंट का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग इसके प्रति एडिक्ट हो चुके हैं. जिस तरह भारत में आसानी से पल भर में UPI पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है उस तरह पूरी दुनिया में नहीं है. बहुत कम ही ऐसे देश हैं जो UPI सिस्टम का उपयोग करते हैं।

कब शुरू होगा सऊदी में UPI पेमेंट

मगर अब खबरें ये आने लगी है कि UPI सिस्टम में सऊदी अरब का नाम जल्द जुड़ेगा। जिससे यहाँ रहने वाले प्रवासियों को पैसे की लेनदेन में बहुत सहायता मिलेगी। दरअसल 18 और 19 सितंबर को भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रियाद यात्रा पर थे. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान वह भारत सऊदी अरब स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मंत्रीस्तरीय बैठक में शामिल हुए। इस मीटिंग के दौरान उन सभी मुद्दों पर बातचीत हुई थी.


UPI पेमेंट सिस्टम के साथ rupay कार्ड का इस्तेमाल

दोनों देशों के व्यापार नीति को मजबूत करने में सहायक होंगी। मीटिंग के दौरान इसके अलावा भी कई मुद्दे पर बातचीत हुई। UPI पेमेंट सिस्टम के साथ rupay कार्ड के इस्तेमाल पर भी बातचीत हुई. आखिर सऊदी में कब तक UPI पेमेंट की सुविधा इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है, मगर जल्द आने वाला है इसकी सुचना मिली है.

Leave a Comment