तीन तलाक का कानून बनने के बाद भी ये रुक नहीं रहा है और महिलाओं को उनके शोहर आज भी दूर दराज़ देशों में बैठकर ही तलाक दे दे रहे हैं. एक खबर सऊदी अरब से है जहाँ नौकरी करने गया पति अपनी पत्नी जो कि भारत में रहती है उसे फोन पर ही तलाक दे दिया। पत्नी का आरोप है कि ससुराल के लोगों द्वारा दहेज मांगा जा रहा था।
ससुराल वाले करते थे दहेज़ की मांग
पति के तलाक का कारण बड़ा ही पेचीदा था. पत्नी ने लिखित शिकायत में बताया कि “उसे दहेज़ के लिए ससुराल में टोका जाता था मारा पीटा जाता था. मेरे मायके वाले दहेज़ के मांग को पूरा नहीं कर पा रहे थे. उसके बाद सऊदी अरब से उसके पति ने फोन किया और फोन पर ही तलाक दे दिया। पुलिस ने अब शिकायत दर्ज कर लिया है और अब जाँच करने में जुटी है.
8 साल पहले हुई थी शादी
सरायमीर थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के रहने वाले नौशाद अहमद की शादी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिउटही गांव निवासी फरहत बानो के साथ 21 सितंबर 2014 को हुई थी। महिला ने बताया कि शादी में पिता ने दहेज़ कुछ हद तक दिया था. फरहत बानो जब ससुराल में गई तो उसी समय उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके बाद तलाक देने की धमकी दी.