सऊदी अरब में भारतीय युवक की मौत, घर पहुंचा किसी विदेशी महिला का शव ! मचा हड़कंप

सऊदी अरब में एक बहुत ही अजीब घटना घटी है जहाँ एक भारत के भारतीय व्यक्ति की मौत हो गयी और हद तो तब हो गयी जब शव देखकर परिवार वाले, सभी परिजन चौंक गए. ये घटना हैरान कर देने वाली इसलिए है क्यूंकि सऊदी से शव भारत इतने मुशक़्क़त पर आया और आया भी तो गलत शव.

dead

युवक का शव आना था भारत मगर निकली महिला

दरअसल भारत का रहने वाला एक युवक सऊदी अरब कमाने गया था. एक दिन हालत उसकी ऐसी बिगड़ी कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गयी. मगर 28 वर्षीय रफीक का शव जब परिवार के पास पहुंचा तो परिजन कुछ देर के लिए सन्न रह गए क्योंकि वह शव एक महिला का था. राजधानी से 90 किमी दूर कोन्नी पहुंचने पर परिवार को इस गलती का पता लगा। पुलिस अधिकारी ने कोन्नी पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचना दी।

महिला का शव इस देश का था

पुलिस के मुताबिक रफीक का शव एक महिला के शव से बदल गया था, जो श्रीलंकाई मूल की थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का शव कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेजा। जानकारी के लिए बता दे कि ये घटना साल 2019 की है.

Leave a Comment