Saudi Arabia सऊदी प्रिंस ने Nepal Plane Crash पर जताया दुःख

Nepal Plane Crash : सऊदी अरब ने नेपाल में यात्री विमान हादसे पर दुख जताया है। नेपाली पुलिस के मुताबिक पोखरा में रविवार को हुए लोकल एयरलाइन Yeti के विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 68 हो गई है.

Nepal Plane Crash विमान में कुल 72 लोग सवार

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में पीड़ितों के परिवारों, मित्रवत सरकार और नेपाल के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है. दरअसल नेपाल के पोखरा शहर में बीते दिन रविवार 15 जनवरी को बड़ा विमान हादसा (Nepal Plane Crash)
हुआ जिसमे 68 लोगों के शव मिलने की पुष्टि हुई है।

Also Read: Nepal Plane Crash Video: हादसे के पहले एक युवक के मोबाइल से बनाया वीडियो देखिए

जबकि विमान में Crew मेंबर समेत कुल 72 लोग सवार थे। इस पूरे हादसे ने नेपाल देश और उसके पडोसी देश जैसे भारत इत्यादि को झकझोड़ कर रख दिया है। मरने वाले यात्रियों में भारत के 5 नागरिकों की भी पुष्टि हुई है. जो सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.

सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त

यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी और उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की जांच और चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक जो बात सामने आई है उसमें लैंडिंग पैड यानी हवाई पट्टी बदलने के फैसले को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल उठ रहे हैं. जी हाँ एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यती एयरलाइंस के विमान ने रनवे से 24.5 किलोमीटर की दूरी तक आने के बाद अपना लैंडिंग पैड बदल लिया.

Also Read: Saudi Arabia से घर पैसे भेजते हैं मिलेगा अच्छा मुनाफा, India, Pakistan, Bangladesh का Riyal Rate

Leave a Comment