सऊदी कम्पनी के खिलाफ कामगार ने कर दी शिकायत ! अब देना बकाया Salary और Experience Certificate

सऊदी अरब में ये हमेशा देखा गया है कि बहुत सारे जगहों पर कामगारों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. एक खबर आयी है जहाँ सऊदी में कामगार को बिना किसी वाजिब रीजन के कंपनी से ही निकाल दिया गया.

workers

जानिए आखिर क्यों कामगार को निकाल दिया गया कम्पनी से

ऐसी घटना कामगार के साथ होने के बाद उसने कंपनी के खिलाफ शिकायत करवा दी. जिसके बाद तुरंत कोर्ट ने एक्शन लिया और रियाद में लेबर कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया कि कामगार को बकाया सैलरी, एण्ड ऑफ सर्विस बेनिफिट्स और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट आवश्य दे. कामगार ने अपने शिकायत में कहा कि उसे कंपनी से महज इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि कंपनी का एक ब्रांच बंद कर दिया गया था.

court

कामगार ने कंपनी के खिलाफ करी शिकायत

इतना ही नहीं उसके नियोक्ता ने उसे बकाया सैलरी, एण्ड ऑफ सर्विस बेनिफिट्स और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट नहीं दिया था। कामगार ने कंपनी के इस रवैए के लिए मुवावजे की मांग की थी।

Leave a Comment