सऊदी अरब में जितने सख्त कानून बनाये जाते हैं, शायद ही कोई देश होगा जहाँ इतने कड़े और सख्त कानून हो. महिलाओं को लेकर भी यहाँ के नियम बहुत कड़े थे मगर अब धीरे-धीरे इन्हे बहुत चीज़ों की छूट दी जा रही हैं. पुरुष-महिला का एक साथ घूमना भी यहाँ जुर्म माना जाता था और अब इसमें बदलाव और छूट दे दी गयी.
सऊदी अरब की सरकार ने सिंगल पुरुषों और स्त्रियों को बड़ा अधिकार दे दिया है. अब सऊदी के होटलों कोई भी स्त्री-पुरुष एक साथ एक कमरे में बिना किसी रिश्ते के रह सकते हैं. अब तक इस देश में होटल के एक कमरे में पति-पत्नी को ही एक साथ रहने का अधिकार था. इस नियम में ढील केवल दूसरे देशों से यानी कि विदेशों से यहां आने वाले सिंगल स्त्री-पुरुष को मिलेगा.
जानकारी के लिए बता दे कि सऊदी के मूल निवासियों को यह छूट नहीं मिलेगी. यहां की सरकार ने नए वीजा नियम की घोषणा की है. नए वीजा नियम में कई और छूट दिए गए हैं. अब किसी भी स्त्री-पुरुष को होटल के एक कमरे में रहने के लिए किसी रिश्ते में होने का सबूत नहीं देना होगा.
अब अगर कोई कपल या कोई भी स्त्री-पुरुष सऊदी आते हैं और किसी एक कमरे में साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें इसकी आज्ञा होगी. बताया जा रहा है कि सऊदी सरकार को संदेश मिला था कि बिना किसी रिश्ते के स्त्री-पुरुष को होटल के कमरे में साथ रहने की इजाजत नहीं होने के चलते यहां के पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से इस नियम में बदलाव किया गया है.