डिपार्टमेंट नहीं देगा कर्मचारियों को इंश्योरेंस
सऊदी अरब के Cooperative Council of Health Insurance (CCHI) के प्रवक्ता ने कहा कि government departments अपने कर्मचारियों को इंश्योरेंस देने के लिए बाध्य नहीं है। वहीं The Health Insurance Council (Daman) ने कहा है कि अब तो लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेने में ही विश्वास रख रहे हैं. जी हाँ हेल्थ इन्शुरन्स लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

अब हेल्थ इन्शुरन्स को मिला बढ़ावा
Health Insurance Council की मदद से अधिक से अधिक कर्मचारियों को इंश्योरेंस देने की कोशिश की जाती है ताकि उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। लेकिन सरकारी डिपार्टमेंट कर्मचारियों को इंश्योरेंस देने के लिए बाध्य नहीं है।