इन दिनों सऊदी अरब में आंधी तूफ़ान बारिश लगातार जारी है. बारिश के साथ साथ बिजलियाँ भी खूब गिर रही हैं. आये दिन बिजली गिरने से लून के मारे जाने की भी खबरें आती रहती हैं. वहीँ असीर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से फिर से एक युवक की जान चली गयी है.
जानिए युवक पर कैसे गिरी बिजली, कहाँ पर था वो
जांच में पता चला बिजली की चपेट में आया युवक अपने परिवार के साथ मनोरंजन के मकसद से मोहैल असिर क्षेत्र के उपनगर ‘अल मुकैसराह’ गया था. जिस समय परिवार घूमने गया था, उस समय मौसम बहुत सुहावना था और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। कुछ देर बाद बूंदाबांदी गरज के साथ तेज बारिश में बदल गयी और इसी दौरान बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वाहन चालकों को किया गया सावधान
भारी बारिश के चलते वाहन चालकों से भी अपील किया गया है कि वे ध्यान पूर्वक गाड़ियां चलाएं और अपनी गाड़ियों की स्पीड को लिमिट में रखे. ताकि हादसों से बचा जा सके.वहीं मौसम विज्ञानी डॉ. अब्दुल्ला अल-मुसनद ने कहा है कि ”पर्यावरणीय नक्शों के अध्ययन से पता चलता है कि सऊदी अरब में 1 सितंबर से पतझड़ का मौसम शुरू हो जाएगा.”