भारत से एक युवक सऊदी अरब कमाने गया था, नौकरी करने गया था. मगर वहां वो इतना ज़्यादा प्रेशर में आया कि उसने खुद की जान ले ली. परिवार वालों का कहना है कि जहाँ वो काम करता था वहां का मालिक उसे सालभर से तनख्वा नहीं दे रहा था जिस वजह से सोच फ़िक्र उसके मन में पैदा होने लगे और धीरे-धीरे खुद में घुटने लगा और एक दिन ऐसा आया जब उसने खुद को खत्म कर लिया।
महज़ डेढ़ साल तक रहा सऊदी अरब में
महज़ डेढ़ साल ही सऊदी अरब में रहा और आर्थिक परेशानी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। मौत की सूचना अमरजीत के साथ रहने वाले उसके एक करीबी ने उसके घर पर फोन कर के दी। युवक आजमगढ़ का रहने वाला था. परिवार वालों ने कंपनी के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया.
परिवार वालों ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
अमरजीत यादव की उम्र 28 साल थी और वो रामबचन का बेटा था. राजधानी रियाद से कुछ दूर हालूनामा नामक स्थान पर रहकर नौकरी कर रहा था। अमरजीत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि ये खबर साल 2015 की है.