सऊदी अरब में फिलहाल कोरोना वायरस बहुत हद तक कण्ट्रोल हो चुका है और ऐसे में देश में एंट्री करने के नियमों में बदलाव करा गया है. जब कोरोना अपने चरम पर था तब सऊदी अधिकारियों ने यात्रा से नियमों को टाइट कर दीया था जिसके बाद धीरे धीरे ढील दी गयी.
बाहर जाना है तो बूस्टर डोज जरूरी
अभी फिलहाल संक्रमण में काफी हद तक कमी देखी जा रही है जिसके बाद कई तरह की छूट दी गई है. ये खबर आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है तो एक बार आगे ज़रूर पढियेगा। बताते चलें कि जो नागरिक सऊदी से बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें दूसरे डोज के बाद 3 नहीं बल्कि 8 महीने बाद बूस्टर यानी कि तीसरा डोज लेना जरूरी है। जिन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन नहीं लेने की कैटेगरी में रखा गया है उनपर यह नियम लागू नहीं होता है।
जानिए कहाँ पर हटाया गया मास्क लगाने का नियम
ज्यादातर मामले में Masjid Al-Haram (Makkah’s Grand Mosque) और Masjid Al-Nabawi (Prophet’s Mosque) को छोड़कर बाकी स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को हटा लिया गया है। साथ ही प्रतिष्ठानों में जाने के लिए Tawakkalna application पर Immune health status भी अब जरूरी नहीं है.