संयुक्त अरब अमीरात में एक साइट पर बड़ी दुर्घटना हुई है, जहाँ साइट पर तैनात दो मज़दूरों की जान चली गयी. जिस कंपनी में वे कामगार काम किया करते थे उस कंपनी के मालिक ने उन मज़दूरों को मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.
जान गवा चुके कामगारों को मिलेगा इतना मुआवज़ा
बता दे कि 2 कामगारों की फैमिली को Dh200,000 देने का आदेश दिया गया है यानी कि 4353964 रुपए। कंपनी आर्नेमेंटल फिश सेल करती थी। एक टैंक में फिश डालने के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई थी. इसके अलावा कोर्ट ने आरोपी को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है। ऑनर ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि दूसरे व्यक्ति से इस घटना की जानकारी मिली थी।
मज़दूर नहीं थे पूरी तरह से ट्रेंड
जांच में ये पता चला है कि जो मज़दूर साइट पर तैनात थे वे पूरी तरह से ट्रेंड नहीं थे और यही कारण था हादसा होने का. हालांकि, कंपनी के मालिक का कहना है कि आरोपी अपनी मृत्यु के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं।