इस साल ही सऊदी अरब ने ये खबर दे दी थी कि सऊदी सरकार अपने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव करने की योजना बना रहा है। साल की शुरुआत में ही यह सुचना मिल गयी थी कि राज्य की गैर-निर्वाचित सलाहकार शूरा परिषद ने राष्ट्रगान और ध्वज में बदलाव के पक्ष में मतदान किया है। हालांकि, परिषद के फैसलों का मौजूदा कानूनों या संरचनाओं पर कोई असर नहीं पड़ता है। लेकिन, इसका फैसला इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसके सदस्य सऊदी अरब के किंग द्वारा नियुक्त किए जाते हैं.
क्या वाकई बदल जायेगा सऊदी का नेशनल फ्लैग
शूरा परिषद के फैसले अक्सर देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ तालमेल के साथ चलते हैं। शूरा परिषद ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में देश में कई क्षेत्रों में नए बदलाव और सुधार किए जा रहे हैं। उन्हें इसके लिए अपने पिता शाह सलमान का पूरा समर्थन मिल रहा है. मगर आपको बता दे कि अभी तक इसपर कोई ठोस फैसला या तारीख नहीं आया है कि झंडा और राष्ट्रगान कब से बदल जायेंगे।
जल्द बदलेगा सऊदी अरब का स्टेटस, महिलाएं आज़ाद
शहजादा एक राष्ट्रीय-सांस्कृतिक पहचान के साथ इस्लाम को प्रतिस्थापित करते हुए सऊदी अरब की पहचान को फिर से परिभाषित करने का प्रयास कर रहे हैं. जैसे कि सऊदी अरब में NEOM सिटी बनवाना, महिलाओं को आज़ाद करना, महिलाओं को कई महत्ब्पूर्ण अधिकार सौंपना इत्यादि.