सऊदी अरब के इन पांच शहरों में चिलचिलाती गर्मी ! तापमान हुआ 41 डिग्री सेल्सियस

सऊदी अरब के मौसम विभग ने एक नयी जानकारी शेयर की है जिसमे कहा कि किंगडम के पांच शहरों में बीते दिन बुधवार को गर्मी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. जहाँ तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड रहा था.

जानिए वो पांच जगह जहाँ पड़ी चिलचिलाती गर्मी

बता दे कि वो पांच जगह “बरिदा, वादी अल-दसर, शरुरा, राफा और हफ़र अल-बटन हैं जहाँ तेज़ गर्मी और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. नेशनल सेंटर का कहना है कि बुधवार को आभा और तारिफ में सबसे कम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, बहा और अल-कुरायत में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

sunny

कहाँ रहा मौसम सुहाना

जबकि तबुक, सकाका और अल-वाजा में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नजरान और यानबू में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Leave a Comment