सऊदी अरब के ये 5 राजा थे सबसे ज़्यादा अय्याश ! किसी की 30 पत्नियां तो कोई थे 100 बच्चों के पिता

सऊदी अरब की स्थापना हुए 92 वें साल हो चूका है और आज २३ सितंबर को देश राष्ट्रीय दिवस मना रहा है. सऊदी में सालों पहले देश को एकजुट रखने का सबसे आसान तरीका शादियों को माना जाता था. दरअसल, जब भी कोई दुश्मन किसी राजा के ऊपर अटैक करता है, तब वो उस राज्य की बेटी से शादी कर लेता था. ऐसे गृह युद्ध होने से बच जाय करता था.

यहाँ तक कि देश में शांति बनाए रखने के चक्कर में राजाओं की कई शादियां हो जाती थीं और फिर उनके कई बच्चे भी हो जाते थे. इनमें से कुछ राजाओं ने तो मनमर्जी से खूब शादियां कीं और बच्चे भी पैदा किए.

आज हम आपको सऊदी अरब के कुछ ऐसे ही अय्याश राजाओं के बारे में बताने जा रहे हैं : 

1. अबदुल्लाजीज बिन अब्दुल रहमान अल साऊद को सऊदी अरब का फाउंडर माना जाता है. 132 से 1953 तक वो साऊदी के राजा थे. जानकारी के अनुसार इनकी करीब 22 पत्नियां थीं अपने राज्य को बढ़ाने के लिए वो दूसरे समुदायों की महिलाओं से शादी कर लेते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके 100 बच्चे थे जिनमें से 45 बेटे थे.

king

2. Saud bin Abdulaziz Al Saud अरब के पहले राजा के दूसरे बेटे थे. वो 1953 से 1964 तक साऊदी अरब के राजा रहे. उनकी 30 से ज्यादा पत्नियां थीं मगर कई पत्नियों से जुड़े रिकॉर्ड नहीं हैं. उनके कुल 108 बच्चे थे जिनमें से कुछ ही को पब्लिक रोल दिया गया था.

3. Fahd bin Abdulaziz Al Saud 1982 से 2005 तक साऊदी अरब के राजा थे. वो राजा अब्दुलाअजीज के 8वें बेटे थे. उनकी करीब 13 पत्नियां थीं. उनके 6 बेटे और 4 बेटियां थीं.

fahad

4. Abdullah bin Abdulaziz Al Saud साऊदी अरब के पहले राजा के 10वें बेटे थे. इनकी मौत 2015 में हुई थी. उनकी करीब 30 पत्नियां थीं और कुल 36 बच्चे थे, जिनमें से 16 लड़के थे.

5. Abdul Muhsin bin Abdulaziz Al Saud सबसे पहले राजा के 13वें बेटे थे. जिनकी मौत 1985 में हो गई थी. उन्हें मदीना का गवर्नर बनाया गया था. उनकी 8 पत्नियां थीं और 12 बच्चे थे.

Leave a Comment