सऊदी किंगडम में आज शनिवार 30 जुलाई को नया गोल्ड रेट जारी हुआ है, जिसमे कल के मुकाबले आज कीमत में उछाल देखा जा सकता है. जी हाँ 24 से 18 कैरट तक के सोने के भाव बढ़ गए हैं.
आईये आपको बताते हैं हर कैरट का नया और ताज़ा दाम.
अगर बात करें प्रति ग्राम 24 कैरट की तो इसकी कीमत सऊदी में आज 222.00 riyal है और 10 ग्राम 2,220.00 riyal है. वहीँ 22 कैरट प्रति ग्राम का दाम 205.00 riyal और 10 ग्राम 2,050.00 riyal है, 21 कैरट का प्रति ग्राम नया दाम 195.68 riyal जबकि 10 ग्राम 1,957.00 riyal और 18 कैरट का दाम 167.73 riyal है और 10 ग्राम का नया दाम SAR 1,677.00 riyal है.
जानिए दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहाँ कहाँ मिलता है
गोल्ड एक बहुत ही कीमती धातु है, जिसे खरीदना हर लोगों का सपना होगा। आमतौर पर हर देश में Gold के कीमत में अलग-अलग देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताएंगे, जहाँ ऐसे देश मौजूद है जहां पर भारत से तुलना करने पर काफी कम पैसों में Gold मिलता है। दुबई का नाम कानों में पड़ते ही दिमाग में Gold की खरीदारी की बात आ जाती है.
गोल्ड एवं डायमंड पार्क, जोयलुकास और माला बार
दुबई में दियारा नाम की एक ऐसी जगह है जहां गोल्ड साउथ एरिया गोल्ड शॉपिंग हब मौजूद है। इसके अतिरिक्त गोल्ड एवं डायमंड पार्क, जोयलुकास और माला बार जैसे मार्केट हैं जहां पर कोई भी जाकर आरामदायक तरीके से कम दामों में Gold की खरीद कर सकता है। सस्ती कीमत में Gold की खरीदानी करने वाले लोगों के लिए थाईलैंड देश का बैंकॉक भी बेहतरीन जगह है.