सऊदी अरब के पर्यटन मंत्रालय ने एक नयी नियम की घोषणा करी है. जहाँ अब नए नियम के तहत गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के निवासी विजिट सऊदी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से eVisa के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानिये विज़िटर को मिलेगी कौन सी ख़ास सुविधा, Digital Innovation का इस्तेमाल
यूके, यूएस या शेंगेन समझौते वाले देशों में से एक वैध पर्यटक या व्यापार वीजा धारक आगमन पर वीजा के लिए लागू होते रहेंगे। मगर शर्त ये होगी कि पर्यटक या व्यापार वीजा का उपयोग देश में प्रवेश करने के लिए कम से कम एक बार किया गया हो. नए डिक्री में अब Visitors को सऊदी अरब में प्रवेश करने से पहले देश के दूतावास का दौरा करने की भी ज़रूरत नहीं है.
अब तक 1 मिलियन से अधिक eVisas हुए जारी
सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल खतीब ने कहा: “विजिटर को अच्छा एक्सपीरियंस देने की कोशिश की जा रही है. जिससे पर्यटन क्षेत्र में सऊदी अरब नाम कमाए। Digital Innovation का इस्तेमाल करके यात्रा को सुविधा दी जा सके और ये विज़न 2030 का हिस्सा है. बता दे कि साल 2019 में लॉन्च होने के बाद से अब तक 1 मिलियन से अधिक eVisas जारी किए जा चुके हैं.