सऊदी अरब में एक बार फिर से उललंघनकर्ता पकड़ाये हैं. सऊदी पुलिस ने करीब 14,750 लोगों गिरफ्तार किया है। इन सभी पर residency, labor laws और border security regulations के उल्लंघन का आरोप है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार ज्वाइंट फील्ड इंस्पेक्शन के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
लेबर लॉ के इतने लोग हुए गिरफ्तार
बताते चलें कि मात्र एक सप्ताह के अंदर, 25 से 31 अगस्त के बीच इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेजिडेंसी के 8,684, border security rules के 4,028 और लेबर लॉ के 2,038 उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा भी 225 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे.
1 मिलियन का जुर्माना और 15 साल की जेल
33,812 उल्लंघनकर्ता को डिप्लोमेटिक मिशन भेज दिया गया है। अगर आप भी इस तरह की आरोप में पकड़ा गए तो SR1million का जुर्माना और 15 साल तक की जेल हो सकती है.