सऊदी प्रिंस ने दी सभी को मुबारकबाद
अरब देशों में आज शनिवार 9 जुलाई को ईद अल अज़हा मनाई जा रही है. देश के सभी मुसलमानों ने ईदगाह में जाकर ईद की नमाज़ अदा की और सभी को ढेरो मुबारकबाद दी. वहीँ सऊदी अरब के किंग सलमान और प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने ईद-उल-अधा के अवसर पर इस्लामी देशों के प्रमुखों को बधाई दी है।

ईदगाह के नज़ारा बेहद खूबसूरत
शाही घराने से आ रही बधाई में मित्र इस्लामिक देशों के मुखियाओं ने ईद-उल-अजहा की इस दुआ के साथ बधाई दी है कि अल्लाह पाक हम सभी के अच्छे कामों को स्वीकार करें। वहीँ सभी मस्जिदों में पूरे दो सालों के बाद पूरी क्षमता के साथ ईदगाह में नमाज़ हुई जो देखने में वाकई बहुत खूबसूरत नज़ारा था.

UAE के शासकों ने दी एक दूसरे को बधाई
वहीँ कल जुमे की रोज़ देर शाम ईद अल अज़हा के मौके पर UAE के महामहिम सुप्रीम काउंसिल के सदस्यों और अमीरात के शासकों ने राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को बधाई दी।