सऊदी अरब की सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर है सीवान का यह शख्स, खाने के भी पड़े लाले !

सऊदी अरब की सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर है सीवान का यह शख्स, खाने के भी पड़े लाले !

अस्सलाम अलैकुम।।।।।।।।।।।।।।।।। मैं अंदलीब अख्तर वीडियो और आप देख रहे हैं Daily Saudi News !

बिहार के सीवान जिला का रहने वाला एक शख्स सऊदी अरब के सड़कों पर सोने को मजबूर हो गया है. यह सुनकर थोड़ा अजीब तो जरूर ही लगेगा लेकिन यही हकीकत है. दरअसल, सीवान जिले के वलेथा केवल हाता (पकवलिया) का निवासी चंद्रमा सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह काम करने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे. जहां वीजा की अवधि समाप्त होने और ब्लॉक होने की वजह से ही वह फंस गए हैं.

हालात इतने बदतर हो गए है कि वह सड़कों पर सोने को मजबूर है. उन्होंने इस संबंध में अपने परिजनों को सूचित किया है. साथ ही विदेश मंत्रालय भारत सरकार को भी पत्र लिख भारत वापस आने के लिए गुहार लगा रहा है. रंजीत कुमार सिंह काम की तलाश में 3 वर्ष पूर्व ही सउदी अरब गया था. जहां वह स्मार्ट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे. 3 साल पूरा होने के पश्चात उनका वीजा समाप्त हो गया. रंजीत ने इस संबंध में अपने कफीन के पास जाकर अवगत कराया कि उसका वीजा समाप्त हो गया है. साथ हींघर जाने की इच्छा जाहिर की.

कफीन ने टालमटोल कर हटा दिया. रंजीत ने जब इंडियन एम्बेसी में जानकर मालूम किया तो मालूम चला कि उसे ब्लॉक कर दिया गया है. रंजीत पिछले कई दिनों से रोड पर सो रहा रहा है. जहां खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. उसके पास पैसे नहीं है और इसी वजह से वह घर भी नहीं आ पा रहा है. सीवान जिले के वलेथा केवल हाता(पकवलिया) निवासी रंजीत कुमार सिंह के सऊदी अरबमें फस जाने की सूचना रंजीत की पत्नी निभा देवी का लगी. जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे !

जानकारी के मुताबिक रंजीत अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति है. घर का जीवन-यापन चलाने के लिए कर्ज लेकर विदेश कमाने के लिए गया हुआ था.जहां वह फस गया है और उसे ब्लॉक कर दिया गया है. पत्नी निभा देवी ने भी भारत सरकार से मांग की है कि उसके पति को सऊदी अरब से भारत लाया जाए.

सऊदी अरब में फसने के बाद रंजीत ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आप बीती बताई है. उन्होंने बताया है कि 3 साल पहले भारत से सऊदी अरब आया था. जहाँ स्मार्ट कंट्रक्शन लिमिटेड (एससिटी) कंपनी में काम कर रहा था. जब वीजा समाप्त हो गया तो अपने कफील के पास गया. जहाँ वीजा समाप्त हो जाने की बात कह घर जाने की इच्छा जाहिर की. हालांकि कोई जवाब नहीं दिया तथा टालमटोल कर हटा दिया. इंडियन एम्बेसी से मालूम चला की मुझे ब्लॉक कर दिया गया है.

मैं पिछले कई दिनों से सड़क पर सो रहा हूँ. खाने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं है. रंजीत ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उसे अपने स्वदेश इंडिया बुला लिया जाए. रंजीत कुमार का आधार नम्बर 560944331973, पासपोर्ट नंबर- T0968257, इकामा नंबर 2506600770, मोबाइल नंबर 0500589896 और व्हाट्सएप नंबर 918292631321 है.

खबर पसंद आयी हो तो एक Like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले ! ताकि रंजीत के सऊदी में फंसे रहने की खबर फैलने से वो जल्द से जल्द भारत लौट आये !

तो चलिए लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम खबरे ! तब तक देखते रहिये Daily Saudi News !

Leave a Comment