दुबई जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पंहुचा युवक ! मगर वीज़ा था नकली, ऐंठे 3 लाख रूपए

प्रवासी कामगारों को मिल जाया धोखा

खाड़ी अरब देशों में प्रवासी कामगारों के काम करने की होड़ हमेशा से लगी रहती है. कभी उनकी किस्मत उन्हें उनके मुकाम तक पंहुचा देती है मगर बहुत से केसेस में ऐसा भी होता है लोग दुबई सऊदी या अन्य अरब देशों में जाने की सारी तैयारियां पूरी कर लेते हैं और एजेंट उन्हें धोखा दे देते हैं. इसलिए ये इतना असान नहीं है.

saudi visa
saudi visa

नकली वीज़ा देकर दिया प्रवासी को धोखा

वहीँ राजस्थान में भी एक ऐसी ही घटना हुई है. जहाँ एक व्यक्ति के पास वीजा होने के बावजूद भी एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उसे रोक दिया। दरअसल जयपुर में एक व्यक्ति दुबई काम पर जाना चाहता था और इसके लिए उसने तमाम तरह के जरूरी कदम उठाएं। उसके दोस्त से उसने वीजा लिया जिसकी कीमत उसे तीन लाख चुकानी पड़ी।

expats workers
expats workers

जानिए किसने दिया था पीड़ित को वीज़ा, कितनी चुकाने पड़ी रकम

सब कुछ सही चल रहा था. उसने पैकिंग की और सारा सामान बांधकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया. लेकिन जैसे ही वह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पता चला कि जो वीजा दिया गया था वह नकली था। बाद में पीड़ित ने बताया कि उसे यह एक दोस्त ने ही दिया था और वीज़ा देने के लिए उसने मुझसे 3 लाख रूपए लिए थे. मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है.

 

Leave a Comment