क्या होता है अगर कोई गैर-मुस्लिम मक्का में लेता है एंट्री, क्या हश्र करेगी सऊदी सरकार !

भारत देश में मंदिरों की संख्या अनगिनत है। इनमें से कई सारी मंदिरे काफी पुरानी होने के साथ ही बहुत प्रसिद्ध भी है। इन मंदिरों में रोज हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन आपको बता दें कि इनमें से कुछ मंदिरों के नियम काफी सख्त हैं जिसके तहत मंदिर के अंदर गैर-हिंदूओं के प्रवेश की मनाही है। यानि कि इन मंदिरों में केवल हिंदू ही जा सकते हैं। किसी भी अन्य जाति,धर्म या सम्प्रदाय के लोग मंदिर में नहीं घुस सकते । जैसे कि उड़ीसा का जगन्नाथ मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, माउंट आबू का दिलवारा मंदिर इत्यादि।

hindu mandir

ये तो रही बात हिंदुओं की। ठीक इसी तरह है मक्का ! इस्लाम के पवित्र तीर्थ स्थल पर यदि कोई गैर-मुस्लिम चला जाए तो उसका अंजाम क्या होगा, आप सोच भी नहीं सकते ! मगर ऐसा क्या हो जाएगा गैर मुस्लिमों के साथ मक्का में एंट्री लेने पर, क्यों है मनाही ! बताएँगे आपको !

सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि मक्का में कोई गैर-मुसलमान जा ही नहीं सकता क्योंकि मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां केवल इस्लाम धर्म को मानने वाले ही जा सकते हैं। मक्का जाने के रास्ते में आपको जगह-जगह ऐसे बोर्ड देखने को मिलेंगे जिस पर लिखा हुआ है कि मक्का में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है। पहले यहां गैर-मुस्लिम के स्थान पर काफिर शब्द का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल बंद हो गया।

women hajj

बता दें मक्का में जाने के लिए एक विशेष परमिट की आवश्यकता पड़ती है जो इस बात का सबूत होता है कि यहां जा रहा व्यक्ति मुस्लिम है। परमिट देते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखा जाता है कि यहां गलती से भी कोई गैर-मुस्लिम न जा पाएं। मान लीजिए कि बावजूद इसके कभी ऐसा हो जाता है तो उस इंसान पर सरकार की ओर से जुर्माना लगाया जा सकता है या उसे देश से निकाल भी दिया जा सकता है।

वहीँ अभी हाल ही में एक घटना घटी थी जहाँ इसराइल के टीवी पत्रकार गिल तामरी ने मक्का में जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जबकि वहाँ ग़ैर-मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित है. उन्होंने पवित्र स्थल माउंट अराफ़ात की चढ़ाई भी की, जहाँ हज यात्रा के समय मुस्लिम इकट्ठा होते हैं. उनकी इस यात्रा को सऊदी अरब के अधिकारियों से अनुमति नहीं मिली थी.


यहूदी पत्रकार मक्का में चोरी चुपके घुसकर वीडियो बनाकर इजराइली चैनल पर प्रसारित भी किया था ! जिसकी आलोचना पूरी दुनिया के मुसलमानों ने की थी ! यहां तक की इजराइली समर्थक भी इसकी निंदा कर रहे थे ! वीडियो में चैनल के वर्ल्ड न्यूज़ एडिटर गिल तमारी कार से पूरा शहर घूम रहे हैं और मक्का की महत्वपूर्ण जगहों के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं। वीडियों में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तमारी शहर का सबसे प्रसिद्ध जगह मक्का गेट से गुजरते हैं जहां से मक्का शहर की सीमा शुरु होती है। यहां पर गैर मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है। इसके आलावा पत्रकार तमारी माउंट अराफात पर सेल्फी लेते हैं जहां पर हज के लिए बड़ी तदाद में हाजी इकट्ठा होते हैं।

पत्रकार मुसलमानों के पवित्र स्थल मक्का में चोरी चुपके घुसकर वीडियो बनाकर इजराइली चैनल पर प्रसारित भी किया था ! जिसकी आलोचना पूरी दुनिया के मुसलमानों ने की थी ! इस पूरे बवाल के बाद पत्रकार तमारी ने भी ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए माफी मांगी और कहा कि इस वीडियो का उद्देश्य मक्का और वहां के महत्वपूर्ण जगहों की सौंदर्यता को दिखाना था न कि किसी के भावनाओं को चोट पहुंचाना था। जिज्ञासा पत्रकारिता का केंद्र है और इस तरह की पत्रकारिता के फर्स्ट हैंड अनुभव अच्छी पत्रकारिता को महान पत्रकारिता से अलग करती है।

Leave a Comment