बनारस के चित्तौनी कस्बा के गुलाम रसूल उर्फ मुन्ना मास्टर का बेटा इमरान सऊदी अरब में काम किया करता था. मगर वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
जानिए आखिर इमरान की जान कैसे चली गयी
सऊदी पुलिस ने दावा किया कि व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। वहां की पुलिस ने शव व कमरे से कागजात भी बरामद किया। इमरान के स्वजन ने वहीं शव दफनाने का निर्णय लिया है. मृतक के भाई गांव से मिट्टी लेकर सऊदी अरब जाएंगे। विधायक विवेकानंद पांडेय गुरुवार को मृतक के घर पहुंचे और शव मंगाने के लिए सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
इमरान के माँ की हालत हुई खराब, भाई शमशाद जायेंगे सऊदी
पिता ने कहा कि बेटे की मृत्यु अगस्त में ही हो गई थी। शव मंगाने में समय भी लगा था. इमरान की माता की हालत बहुत खराब है. शव आने पर परिवार के सदस्यों की स्थिति और खराब हो सकती है। इसलिए हम सभी ने तय किया है कि अपने देश की मिट्टी लेकर इमरान के भाई शमशाद सऊदी जाएंगे और वहीं अंतिम संस्कार क्रिया पूरी करेंगे.