सऊदी आने वाले भारतीयों के लिए तोहफा, अब Online Portal से ही पूरा हो जायेगा VISA आवेदन !

सऊदी में Maqam platform के जरिए आसानी से वीजा पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। अगर आपको वाकई रजिस्ट्रेशन कराना है तो सबसे पहले Maqam platform पर जाकर अपना मनचाहा ट्रैवल एजेंसी चुनना होगा। sign-in करने के बाद एयरपोर्ट, प्रस्थान का दिन, मक्का और मदीना में कहीं एक स्थान पर कितने दिन रुकना है और बाकी आदि की जानकारी भरें.

होटल से लेकर टिकट बुकिंग की सुविधा

इसके बाद अपने पसंद का होटल, टिकट बुकिंग आदि करें। आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो और 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट जरूर होना चाहिए। पेमेंट मेथड चुनने के बाद अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

visa

अब उमराह के लिए Ministry of Foreign Affairs (MOFA) के वेबसाइट पर जाना होगा। इस तरह से पोर्टल के जरिए ही उमराह की सारी व्यवस्था की जा सकती है। उमराह पैकेज को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Comment