सऊदी हुकूमत ने दी बेटे को सजा-ए-मौत ! अपनी ही माँ के साथ… रॉयल कोर्ट पैलेस का फरमान

सऊदी अरब में एक बार फिर से गुनाह-ए-अज़ीम की सजा एक बेटे को दे दी गयी. दरअसल सऊदी के मक्का में एक बेटे ने अपनी मां को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला जिस कारण सऊदी हुकूमत ने उसे मौत की सज़ा सूना दी और कल मंगलवार को उसे सजा-ए-मौत दे भी दी गयी.

जानिए बेटे की बेरहमी 

सऊदी रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि “स्थानीय नागरिक मुहम्मद बिन अतियाल्लाह बिन ओमारी अल-हरबी ने अपनी मां हदीज़ा बिन्त अवैद अल-शबाही को उसकी नींद में चा/कू से मार डाला। जो बेहद शर्मनाक और खौफनाक वाकिया है. वहीँ सऊदी गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा बल ने भगोड़े ह/त्या’रे को ढूंढ कर गि/रफ्तार कर लिया और फिर पूछताछ के बाद आरोप लगाया.

saudi court

रॉयल पैलेस से कोर्ट ने किया फैसले पर अमल

बेटे को मौ/त की सजा को आ/पराधिक अदालत ने माँ की ह/त्या की सजा पर लगाया था, जिसे पहले अपील न्यायालय और फिर सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। रॉयल पैलेस से कोर्ट के फैसले पर अमल का फरमान जारी होने के बाद मंगलवार को उस बेटे को मौ/त की सजा दे दी गयी.

Leave a Comment