सऊदी अरब के मक्का अल-सैल रोड पर एक बड़े हादसे की सुचना मिली है जिसमे कुल 38 यात्रियों के घायल हो जाने की खबर है. दरअसल यह हादसा कल रविवार को यात्री बस के टक्कर से हुई है. ताइफ में सऊदी रेड क्रिसेंट ने कहा है कि 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
कुल इतने लोग थे बस में सवार
सुरक्षा कर्मियों को सुचना मिलते ही फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचे और मामले पर काबू पाया। घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जान उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती खबरों के मुताबिक बस में लगभग 50 लोग सवार थे. रेड क्रिसेंट के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही ताइफ के ऑपरेशन रूम में दुर्घटना की सूचना मिली, टीमों को तुरंत रवाना कर दिया गया.
घटना स्थल पर आये 8 एम्बुलेंस
रेड क्रिसेंट का कहना है कि 8 एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जबकि मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही रेड क्रिसेंट का कहना है कि वह दुर्घटनाओं के मामले में एम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हमेशा तैयार है.