सऊदी अरब में बीवी ने करा ली महंगी सर्जरी तो भड़क उठा पति ! दे दिया तलाक

सऊदी अरब में एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने वजन घटाने के लिए सर्जरी में लगा दिया था। दरअसल, महिला चाहती थी कि वो अपने पति के लिए ‘खूबसूरत’ दिख सके. इसलिए उसने इतना बड़ा कदम उठाया.

talak

पत्नी ने अपनी सर्जरी में उड़ा दिए सारे पैसे

पति-पत्नी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में साथ रहते थे और पति ने पैसे नया घर खरीदने के लिए बचाए थे। पति अक्सर पत्नी के शरीर की बनावट को लेकर शिकायत किया करता था। वह चाहता था कि वह अपना वजन कम करे। मगर बीवी ऐसा करेगी उसे ऐसा अंदाजा नहीं था. इस दौरान जब पति का तबादला दक्षिण पश्चिमी नजरान में हो गया.

talak

जानिए सर्जरी में हुआ कितना खर्चा, दिया तलाक

पत्नी ने उसके वापस आने पर उसे सरप्राइज़ देने के लिए अपना मेकओवर करने की फैसला किया। पत्नी ने एक मेडिकल फैसिलिटी से कंसल्ट किया और सर्जरी कराने का फैसला किया। इसके लिए 80,000 रियल (करीब 14 लाख रुपए) खर्च कर दिए। पति शुरुआत में अपनी पत्नी के नए रूप को देखकर चौंक गया और काफी खुश भी हुआ मगर जब उसे इतने खर्चों के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद उसने पत्नी की तरफ देखना बंद कर दिया और अंत में तलाक देने का फैसला किया।

Leave a Comment