सऊदी अरब में भारत के एक नौजवान युवक की सड़क हादसे में जान चली गयी. इस दुखद खबर को सुनने के बाद परिजन का रोरोकर बुरा हाल हो चुका है. युवक महराजगंज का रहने वाला था और सऊदी की राजधानी रियाडा में टैंकर से पानी सप्लाई का कार्य करता था।
बीते दिन मंगलवार सुबह ही दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी। हादसे की खबर दोस्त ने परिजनों को दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार टोला बरइठवा निवासी केशव वर्मा के पांच लड़के हैं, जिसमे सबसे बड़ा अनिल (35 वर्ष), सुनील (33) सोनू (30), अभिषेक (27) और अभिमन्यु (22 ) हैं। मृतक सोनू तीसरे नम्बर का बेटा था। सुनील, सोनू और अभिमन्यु तीनों भाई सऊदी अरब में थे।
बता दे कि सोनू के पिता केशव किसान हैं। मृतक सोनू तीसरी बार एक साल पहले सऊदी गया था। सोनू के 8 महीने का बेटा है। घटना के बाद से पिता केशव, मां ज्ञानमति, पत्नी वंदना, बड़े भाई सुनील और अभिषेक सहित सभी परिजनों का बुरा हाल है।