उत्तरप्रदेश के कोतवाली में कुछ महीने पहले एक घटना सामने आयी थी जहां कोतवाली क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी मुनीर का लड़का समीर खान काम करने सऊदी अरब गया था और वहाँ कमाकर अपने परिवार को पैसा भेजता है और उनका पेट भरा करता था.
मगर एक दिन ऐसी घटना घटी जो किसी ने सोची न होगी। दरअसल भारतीय युवक ने सात मार्च को खुदकुशी कर ली और परिवार को इसकी सुचना मिलते ही वे रोने बिलकने लगे. समीर की ससुराल कलकत्ता में है.
समीर के पिता मुनीर का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बहुत परेशान करती थी। इसी से तंग आकर उसने जान दे दी। मुनीर ने कोतवाली में तहरीर दी है. उसके बाद क्या हुआ उसे इन्साफ मिला या नहीं इसकी कोई सुचना नहीं.