सऊदी अरब में एक भारतीय व्यक्ति की जान चली गयी जिसके बाद उसका शव परिवार के पास भारत लाया जा रहा था. मगर कुछ अजीब हो गया. दरअसल व्यक्ति वाराणसी चंदौली का रहने वाला था. बीते दिन शुक्रवार की रात सऊदी से उसका शव लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आया मगर इंडिगो फ्लाइट से पहुंचे चंदौली के व्यक्ति का शव बदल गया.
बाद में बहुत हंगामा हुआ. परिजनों ने एयरलाइंस कम्पनी पर गलत टैग लगाने का आरोप लगाया जिसकी वजह से दूसरे का श/व पहुंच गया। कम्पनी ने आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। एयरपोर्ट प्रशासन के हस्तक्षेप पर शव को शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के मर्चुरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के मुताबिक चंदौली में चकिया तहसील के सिकंदरपुर निवासी जावेद अहमद इदरीसी डेढ़ वर्ष पहले सऊदी अरब के दम्माम शहर में एक निजी कम्पनी में नौकरी करने गए थे।
25 सितंबर को ब्रे’न हे/मरेज के कारण उनकी मौ/त हो गई। कम्पनी की सूचना पर परिजनों ने दूतावास के जरिए शव भारत मंगवाया। एयरपोर्ट से शव लेकर परिजन चकिया रवाना हुए। रास्ते में आशंका होने पर उन्होंने ता’बूत खोलकर देखा तो वह श/व जावेद का नहीं था। परिजन रास्ते से ही बाबतपुर एयरपोर्ट लौट आए। उन्होंने एयरलाइंस कंपनी से शिकायत की लेकिन इंडिगो ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया.