सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का जमकर स्वागत किया गया और दोनों देशो की सरकारों के बीच कई सारी बातचीत भी हुई. अब बाइडेन रवाना हो चुके हैं और उनके रवाना होते ही एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहाँ जमाल खशोगी के वकील को 3 साल की जेल की सज़ा सूना दी गयी. संयुक्त अरब अमीरात ने अमेरिकी नागरिक और जमाल खशोगी के पूर्व वकील असीम गफूर को धन शोधन और कर धोखाधड़ी के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई है।
जानिए क्या हुआ था पत्रकार जमाल खशोगी के साथ
गौरतलब है कि आज से लगभग 5 साल पहले सऊदी अरब के पत्रकार खशोगी की 2018 में इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में हत्या कर दी गई थी। यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने शनिवार देर रात की अपनी रिपोर्ट में कहा कि गफूर का प्रत्यर्पण किया जाएगा। हालांकि, प्रत्यर्पण कब किया जाएगा, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। अबू धाबी धन शोधन अदालत ने यह भी आदेश दिया कि गफूर को 8,16,748 डॉलर का जुर्माना भरना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेेन ने कही इतनी बड़ी बात
दो दिन पहले सऊदी अरब दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेेन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या का मामला उठाया। बाइडन ने कहा कि मैंने स्पष्ट कहा कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति होने के नाते मानवाधिकार के किसी मामले पर चुप रहना, जो मैं हूं या जो हम हैं, उस पहचान से मेल नहीं खाता। मैं हमारे मूल्यों के लिए हमेशा खड़ा होऊंगा।