सऊदी के शासक का वीडियो हुआ वायरल
सऊदी अरब में हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने हज के दिनों को याद करते हैं. वहीँ किंग फ़हद बिन अब्दुलअज़ीज़ के ट्विटर अकाउंट से सऊदी अरब के तीन पूर्व शासकों का एहराम पहने और हज करते हुए 55 साल पुराना एक वीडियो जारी किया है। जो बहुत तेज़ी से वायरल रहा है.
الملك فيصل و #الملك_فهد والملك عبدالله (رحمهم الله) أثناء أدائهم مناسك الحج عام 1388هـ #الفهد_روح_القيادة#حج1443 pic.twitter.com/i9C6BjUI42
— الملك فهد بن عبدالعزيز (@kfahadalsaud) July 5, 2022
देखिये 55 साल पुराना हज वीडियो
55 साल पहले, 1388 एएच के दौरान, शाह फहद और शाह अब्दुल्ला ने शाह फैसल के साथ हज किया था और उसी दौरान की एक फोटो वायरल हो रही है. हज वीडियो में शाह फैसल, शाह फहद और शाह अब्दुल्ला की सादगी देख लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. फोटों में देखा जा सकता है कि तीनों एक टेंट में बैठे हैं और जमीन पर एक मेज है। अन्य तीर्थयात्रियों के साथ बैठकर भोजन करना।

इस साल 10 लाख मुसलमान हज कर रहे
वहीँ इस साल 10 लाख मुसलमान हज कर रहे हैं. सऊदी अरब में पूरे दो साल के बाद हज पूरे ज़ोर से शुरू हुआ है और ऐसे में हज मंत्रालय ने ज़ायरीनों के लिए सारे पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं. ताकि हज यात्रा के दौरान परेशानी न हो. इस बार दुनियाभर के 10 लाख मुसलमान हज में हिस्सा ले रहे हैं. पिछले दो साल की तुलना में अलग नजारा देखने को मिला है। कोविड-19 के चलते जहां साल 2020 और 2021 में हजयात्री पाबंदियों का कड़ाई से पालन करते दिखे थे, इस बार उतनी सख्ती दिखाई नहीं दे रही।