सऊदी ग्रैंड मस्जिद के इमाम का वीडियो हुआ वायरल ! अजीबो-गरीब कपड़ों में चला रहे बाइक, देखिये वीडियो

सऊदी अरब के मक्का ग्रैंड मस्जिद में एक इमाम का वीडियो बड़ा ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. बहुत लोग इसे देखकर आपत्तिजनक हरकत बताते हुए नाराज़गी जता रहे हैं. पूरी दुनिया के लोग इस घटना पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. कई लोग तो इमाम के कपड़े पर भी आपत्ति जता रहे हैं. बता दे कि मस्जिद के ये पूर्व इमाम है और इनका नाम ‘Sheikh Adel Al Kalbani’ है.

makka madina

पूर्व ईमाम हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी कर रहे

इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे पूर्व ईमाम हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी कर रहे हैं. उन्होंने टी शर्ट के ऊपर हाफ जैकेट पहन रखी है जिस पर कई तरह के डिजाइन बने हैं. उनके साथ खड़े व्यक्ति उन्हें विक्ट्री साइन दिखाने को कहता है तब वह हंसते हुए अपनी उंगलियों से ‘वी’ बनाते भी दिख रहे हैं।


जानिए इमाम का वीडियो देखकर कैसी प्रतिक्रिया आयी

वीडियो देखकर कुछ लोगों ने कहा है कि उनके परिधान में किसी तरह की परेशानी नहीं है और वह अपनी मर्जी से काम कर सकते हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि उन्होंने केवल अपने धर्म इस्लाम और इमाम होने के नाते जो लिबास पहने चाहिए वो नहीं पहने हैं तो इसका मतलब ये नहीं की वो कोई गलत काम कर रहे हैं. वे भी इंसान है वह भी अपनी मर्जी की बाइक चला सकते हैं। कुछ लोगों ने इसे शालीनता और सभ्यता का मजाक बताया है। दरअसल हमें समझना होगा कि परिधान के बदल जाने से लोगों का मूल स्वभाव और उनके नैतिक मूल्यों में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है।

Leave a Comment