सऊदी अरब के मक्का ग्रैंड मस्जिद में एक इमाम का वीडियो बड़ा ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. बहुत लोग इसे देखकर आपत्तिजनक हरकत बताते हुए नाराज़गी जता रहे हैं. पूरी दुनिया के लोग इस घटना पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. कई लोग तो इमाम के कपड़े पर भी आपत्ति जता रहे हैं. बता दे कि मस्जिद के ये पूर्व इमाम है और इनका नाम ‘Sheikh Adel Al Kalbani’ है.
पूर्व ईमाम हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी कर रहे
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे पूर्व ईमाम हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी कर रहे हैं. उन्होंने टी शर्ट के ऊपर हाफ जैकेट पहन रखी है जिस पर कई तरह के डिजाइन बने हैं. उनके साथ खड़े व्यक्ति उन्हें विक्ट्री साइन दिखाने को कहता है तब वह हंसते हुए अपनी उंगलियों से ‘वी’ बनाते भी दिख रहे हैं।
A video of former Mecca Grand Mosque Imam Sheikh Adel Al Kalbani riding a Harley-Davidson motorcycle, dressed in modern clothing, has taken social media by storm.
Read More – https://t.co/YFGTt4VN7p#bahrain #manama #gdnnews #gdnonline pic.twitter.com/dQOtF8C0SG
— Gulf Daily News (@GDNonline) July 19, 2022
जानिए इमाम का वीडियो देखकर कैसी प्रतिक्रिया आयी
वीडियो देखकर कुछ लोगों ने कहा है कि उनके परिधान में किसी तरह की परेशानी नहीं है और वह अपनी मर्जी से काम कर सकते हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि उन्होंने केवल अपने धर्म इस्लाम और इमाम होने के नाते जो लिबास पहने चाहिए वो नहीं पहने हैं तो इसका मतलब ये नहीं की वो कोई गलत काम कर रहे हैं. वे भी इंसान है वह भी अपनी मर्जी की बाइक चला सकते हैं। कुछ लोगों ने इसे शालीनता और सभ्यता का मजाक बताया है। दरअसल हमें समझना होगा कि परिधान के बदल जाने से लोगों का मूल स्वभाव और उनके नैतिक मूल्यों में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है।