अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के सऊदी पहुंचने से पहले प्रिंस सलमान का बड़ा ऐलान ! करेगा इजराइल से दोस्ती, पैसेंजर प्‍लेन को मंजूरी

इजरायल से आने वाली फ्लाइट को अपने एयर स्‍पेस में आने की मंजूरी

सऊदी अरब ने इजरायल से आने वाली फ्लाइट को अपने एयर स्‍पेस में आने की मंजूरी दे दी है। पश्चिमी एशिया के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की सऊदी यात्रा से ठीक पहले फ्लाइट बैन हटाने का ऐलान किया गया। बाइडन ने चेतावनी दी कि ईरान को लेकर उनका सब्र अब खत्‍म हो रहा है और उन्‍हें आशा है कि ईरान फिर से परमाणु डील में शामिल होगा। राष्‍ट्रपति बनने के बाद पश्चिम एशिया के पहले दौरे पर बाइडन ने ईरान को यह चेतावनी दी।

plane

सऊदी अरब पर बड़ा आरोप

इस बीच सऊदी अरब के ऐलान को मुस्लिम देशों के अगुवा और इजरायल के बीच संबंधों में सुधार हो रहा है। वह भी तब जब सऊदी अरब ने अभी तक इजरायल को मान्‍यता नहीं दी है। यही नहीं सऊदी अरब पर आरोप है कि वह अपनी पाठ्य पुस्‍तकों और कुछ इमामों की तकरीर में इजरायल के खिलाफ भावनाओं को भड़काता है।

prince

सऊदी अरब के इस ऐलान को दोनों ही देशों में बहुत उत्‍सुकता के साथ देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दौरे से यह अटकलें बढ़ गई हैं कि इजरायल और सऊदी अरब के बीच रिश्‍ते अब अच्छे हो जाने की उम्मीद है.

Leave a Comment