बिहार के नालंदा जिला में एक बड़ी वारदात हुई जहाँ एक युवक की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गयी और शव नाले में फेक दिया। बाद में जब मृतक की पहचान हुई तो मृतक खुदागंज थाना क्षेत्र के महमुदा गांव निवासी निकला जिसका नाम मो. फैयाज आलम था और बाप का नाम मो. मोइन मियां था.
युवक निकला नालंदा के इस गाँव का निवासी था
घटना की सूचना मिलने पर खुदागंज थाना पुलिस को लेकर पहुंचे हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने आक्रोशित लोगों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फैयाज की जेब से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बेटा काफी दिनों बाद सऊदी अरब से बिहार आया था. रात करीब 10 बजे किसी व्यक्ति का फैयाज के मोबाइल पर फोन आया। फोन पर बात करने के बाद फैयाज घर के मेन गेट में बाहर से ताला लगाकर चला गया, फिर वापस नहीं लौटा।
परिवार के सदस्यों में मची चीख-पुकार
फिर सुबह गाँव वाले ने युवक के घर के बाहर नाले में शव देखकर स्वजनों को सूचना दी। लाश देखते ही परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मच गई। फैयाज की पत्नी रुकसाना खातून ने बताया कि पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी। यह घटना इसी साल मार्च 2022 की है.