सऊदी जवाज़ात ने एक ताज़ा जानकारी शेयर करी है जिसमे कहा कि प्रवासियों और कामगारों के लिए Exit Re-Entry visas की सुविधा उपलब्ध है. अगर चाहिए तो कुछ डायरेक्शन और नियमों का पालन करना होगा।
एंट्री तीन साल के लिए हुआ बंद
जवजात ने बताया है कि जो सऊदी से बाहर गए हैं और वापस नहीं लौटे हैं उनकी एंट्री तीन साल के लिए बंद हो जाती है। लेकिन इस दौरान वह अपने पिछले नियोक्ता के पास नए वीजा पर जा सकता है. आप अपने Exit Re-Entry visa की वैधता Absher platform से जान जा सकते हैं. वहीँ भारत से सऊदी अरब जाने वालों पर एक और मुसीबत टूट पड़ी है. भारत से सऊदी अरब जाने वाले लोगों के लिए इमीग्रेशन बंद हो गए हैं। जिन लोगों का पासपोर्ट ECR हैं यानी अनपढ़ का जिन का पासपोर्ट है। उनको सऊदी अरब जाने के लिए इमीग्रेशन की जरूरत पड़ती है मगर लगभग 1 महीने से ज्यादा हो गया है सऊदी अरब जाने वाले इमीग्रेशन भारत से बंद पड़े हैं.
स्टांप होने के बाद 3 महीने का टाइम वीजा स्टांप पर
जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी वीजा स्टांपिंग हो रखी है और यह आपको पता ही होगा कि विजय स्टांप होने के बाद 3 महीने का टाइम उस वीजा स्टांप पर रहता है। कुछ लोगों को वह टाइम भी खत्म होने का डर सता रहा है.