एक बड़ा सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जहां सवाल ये है कि क्या रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ फॉलो नहीं करेंगे सऊदी अरब का सबसे बड़ा और ख़ास नियम !
जैसा कि सभी जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हुआ था और पूरे टूर्नामेंट में कड़े व सख्त नियम छाए रहे। कपड़े पहनने से लेकर सम्बन्ध बनाने तक पर नियम बनाए गए थे, जिसका पालन करना विदेशियों के लिए मुश्किल टास्क था। कुछ वैसे ही हालात सऊदी में भी हैं। यहां भी काफी कड़े नियम-कानून हैं, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज के सबसे बड़े गुनाह का भी स्वागत कर रहे है।
क्या है पूरा मामला,,,,,,,,,,, बताते हैं आपको इस वीडियो में,,,,,,,,,,,,,
अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं Daily Saudi News !
दरअसल पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ सऊदी अरब में हैं, क्योंकि उन्होंने सऊदी अरब के अल नासर क्लब से भारी भरकम राशि पर जुड़े हैं। उन्होंने Al Tai FC के खिलाफ डेब्यू किया। हालांकि, वह कोई गोल नहीं दाग सके। वहीँ रोनाल्डो सऊदी में कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं जहाँ ये कपल बिना शादी किए सऊदी में साथ रह रहे हैं और आगे भी रहने वाले हैं जो कि सऊदी अरब के नियमों के खिलाफ है।
बता दें कि रोनाल्डो ने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ शादी नहीं की है, फिलहाल दोनों लिव-इन में रहते हैं, खास बात यह है कि दोनों सऊदी अरब में भी लिव-इन में ही रह सकते हैं, लेकिन सऊदी अरब एक कट्टर इस्लामिक देश हैं, जहां लिव-इन में रहना पूरी तरह से बैन है। लेकिन अगर रोनाल्डो यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हैं तो इससे सऊदी अरब का यह कानून टूट सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो पर कार्रवाई की उम्मीद नहीं है, बताया जा रहा है कि सऊदी के अधिकारी रोनाल्डो पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। बता दें कि रोनाल्डो 2016 से जॉर्जीना को जानते हैं, शादी किए बिना ही दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम बेला और अलाना है। इसके अलावा भी रोनाल्डो के तीन बच्चे और हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां रहेंगे तो उन पर कार्रवाई होने की उम्मीद नहीं है।
जी हाँ वह इस इस्लामिक देश में अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना के साथ पहुंचे थे। उनके साथ उनके बच्चे भी थे। जॉर्जिना बिना शादी के उनके दो बच्चों की मां हैं और यह इस्लामिक देश सऊदी में अपराध है। यही नहीं, बिना शादी के एक छत के नीचे रहना, रूम शेयर करना, भी अपराध है, लेकिन सऊदी ने अपने मेहमान के लिए इस नियम से समझौत किया है। यह कपल पति-पत्नी की तरह एक साथ रहेगा।
इस बारे में सऊदी अरब हुकूमत का क्या कहना ये आपको बताते हैं मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि हमारे द्वारा दी गयी हर छोटी से छोटी खबर आपको पहुँचती रहे,,,,,,,,,,,
इस बारे में जब सऊदी के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस कपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन यह नियम उनके देश के हर किसी पर पहले की तरह ही लागू होगा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,सऊदी के एक वकील का कहना है कि शादी के बिना लड़का-लड़की का साथ रहना सऊदी अरब के नियमों के खिलाफ है, लेकिन अब इस तरह के मामलों में सख्ती थोड़ी कम हो गई है। हालांकि इस कानून का इस्तेमाल तब जरूर किया जाता है, जब कोई बड़ा अपराध या फिर अन्य कोई बड़ी हस्ती होती है।
खास बात यह है कि सऊदी अरब के अधिकारी अब विदेशियों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते जब तक मामला बड़ा न हो। ऐसे में अगर रोनाल्डो के साथ भी ऐसा ही होता है तो इस पर कार्रवाई की उम्मीद कम है। बता दें कि रोनाल्डो ने सऊदी क्लब के साथ जो करार किया है वह 2025 तक चलेगा।
खबर पसंद आयी हो तो एक Like ज़रूर करें और वीडियो को शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,,,, हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां,,,,,,,,,,,,,,,, तब तक देखते रहिये Daily Saudi News !