सऊदी अरब में एक भारतीय युवक की सड़क हादसे में जान चली गयी. युवक भारत में बिजनौर के एक गांव का रहने वाला था। सोमवार को रियाद में उसकी मौत की सुचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बता दे कि युवक 5 साल से सऊदी अरब में काम कर रहा था।
25 वर्ष युवक का नाम सुमित प्रजापति है और 2 दिन पहले अपने काम पर से घर लौट रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गयी. उसके पिता का नाम ओमप्रकाश बताया जा रहा है। सुमित बिजनौर के धामपुर के एक गांव का रहने वाला था। कुछ दिन पहले उसने अपने छोटे भाई को सऊदी बुलाकर काम पर लगाया था।
मौत की सुचना सुबह उसके छोटे भाई लव कुश ने सबसे पहले अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी। अपने बेटे की मौ/त की खबर सुनते ही परिवार सभी लोग गम में डूब गए। फिलहाल सभी अपने पुत्र के श/व को भारत आने का इंतजार कर रहें हैं.