सऊदी अरब में 3 साल से फंसा उत्तर प्रदेश का युवक ! कंपनी का एग्रीमेंट खत्म… सुनाई अपनी आपबीती

सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहाँ दुनिया भर के प्रवासी काम किया करते हैं. यहाँ जाकर रोज़गार कमाना लोगों का सपना हुआ करता है. मगर यहाँ जाने के बाद यदि कामगार नियम-कानून के मुताबिक न रहे तो उन्हें परेशानियों से भी झूझना पड़ता है. मगर बहुत बार कंपनी भी धोखा देती है और कामगार वहां फंस जाते हैं. ठीक वैसे ही उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का एक युवक सऊदी अरब के जेद्दा शहर में पिछले कई महीनों से फंसा हुआ था.

rakesh

सऊदी अरब में भारतीय युवक इस चीज़ की करता था नौकरी

एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी जिस कंपनी में वह काम कर रहा था वो कंपनी युवक को घर नहीं आने दे रहा था. साल 2019 में भदोई ज़िले के सोनपुर गांव के राकेश उपाध्यक्ष सऊदी अरब एक कंपनी में प्लम्बर की नौकरी करने गए थे. वहां पैसे कमाकर भारत पैसा भेजते थे ताकि उनके परिवार का गुज़ारा हो सके. वो मेहनत बहुत करते थे मगर उन्हें वेतन बहुत कम मिलता था और तो और जब कंपनी से एग्रिमेंट खत्म हो गया तो उसे अपने देश जाने से रोका गया.

saudi workers contract

विदेश मंत्रालय, भारतीय पुलिस और दूतावास के ज़रिये वापस लौटा युवक

कंपनी के अधिकारियों ने उसके सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए थे. राकेश ने कहा कि अभी तक उसके साढ़े तीन लाख रुपयों का भुगतान कंपनी ने नहीं किया है. युवक के परिजनों ने भदोही जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया. विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के ज़रिये युवक की घर वापसी कराई है.

Leave a Comment