उत्तरप्रदेश के बहराइच ज़िले से एक युवक सऊदी अरब नौकरी की तलाश में गया था. मगर उसके साथ कुछ ही दिनों में कुछ ऐसा हुआ जिससे भारत में रह रहे परिवार में कोहराम मच गया. जिले के जरवल रोड के निवासी की 50 दिन पहले ही सऊदी अरब में मौत हो गई थी.
जानिए कैसे हुई भारतीय युवक की सऊदी मौत
अगस्त के पहले हफ्ते में जब युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में हाहाकार मच गया. थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोदौरा मजरा कडेरा निवासी इमरान अली उर्फ बाबू पुत्र मजीद (28) कई महीने पहले परिवार की जीविका चलाने के लिए सऊदी अरब गया था. जहां बीती 14 जून को अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
भारतीय दूतावास ने वतन पहुंचाया शव
मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी गई. बेटे का शव को भारत लाने के लिए पिता मजीद ने बहुत कोशिश करी और कोशिशों के बाद भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब से संपर्क किया. देर रात मृतक का शव उसके घर पहुंचा दिया गया.