सऊदी अरब से दो बहनें ‘आसरा और अमला’ भागी… नहीं मिला शरण, अपार्टमेंट में डेड बॉडी… आखिर क्या हुआ !

सऊदी अरब से भागकर दो बहने ऑस्ट्रेलिया चली गयी थी मगर वहां उनके साथ ऐसा क्या हुआ आज भी ये रहस्य बना हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को उन दोनों बहनों की मौत पर शक है. अपार्टमेंट में उनकी बॉडी मिलना कोई आम बात नहीं थी इसके पीछे ज़रूर कुछ कारण हैं. हनों के बारे में सार्वजनिक तौर पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

sysdeny

जानिए क्या था दोनों बहनों का नाम

दरअसल साल 2017 में दोनों बहनें सऊदी अरब से भागकर ऑस्ट्रेलिया आई थीं. इनका नाम आसरा और अमाल था. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में स्थाई शरण के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई थी. मगर स्थाई शरण की गुहार को खारिज कर दिया गया था और उनको अपने घर का किराया भरने में काफी परेशानी हो रही थी. दोनों बहनें ट्रैफिक कंट्रोलर के तौर पर काम करती थीं. वे साथ में वोकेशनल एजुकेशन स्कूल में पढ़ भी रही थीं. पड़ोसियों का कहना हैं कि ये बहनें ज्यादा किसी से मिलती-जुलती भी नहीं थीं.

asra amla

इन दोनों बहनों थी ये दिक्क्त, जिस चलते सऊदी अरब से भागी

दोनों बहनें जिस बिल्डिंग में रहती थीं. वहां के मैनेजर ने बताया कि मौत से कुछ महीने पूर्व दोनों बहनों ने उनसे सिक्योरिटी फुटेज चेक करने को कहा था. ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों महिलाओं में से एक को अपनी सेक्शुअलिटी के चलते सऊदी अरब में उत्पीड़न का डर था. जबकि दूसरी महिला नास्तिक थी.

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इन महिलाओं के कमरे से ईसाई धर्म के क्रॉस लगे नेकलेस मिले हैं. आसरा और अमाल की मौत के चलते ऑस्ट्रेलिया में सऊदी अरब की महिलाएं डरी हुई हैं.

Leave a Comment