1. सऊदी दूतावास ने दी चेतावनी, छिड़ा गृह युद्ध ! यात्री कतई न जाएँ यहाँ, फंसे लोगों को लौटने की अपील
श्रीलंका के हालत अब बहुत खराब हो चुके हैं. देश में महंगाई बढ़ने और लगातार सरकार गिरने से देश की अर्थव्यवस्था और पूरी सिस्टम उलट पलट हो गयी है। इसलिए कई देशों ने श्रींलंका की यात्रा न करने की सलाह दी है. अरब देश बहरीन के विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अभी फिलहाल श्रीलंका की यात्रा ना करें।
इसके अलावा श्रीलंका में मौजूद अपने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह जल्दी से जल्दी बहरीन लौट आएं। बहरीन के अलावा श्रीलंका में सऊदी दूतावास ने भी अपने सभी नागरिकों से, जो अभी फिलहाल श्रीलंका में है उनसे उन्हें दी है। इसके अलावा जो लोग श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी श्रीलंका नहीं जाने की अपील की गई है.
2. इस साल बकरीद में सऊदी किंग सलमान ने बेघर, विकलांग और बीमार लोगों के लिए शुरू करी ख़ास योजना ! जानिए
सऊदी अरब में शनिवार को ईद अल अज़हा मनाई गयी, बड़ी संख्या में लोगों ने इस साल ईदगाह में नमाज़ अदा की. नमाज़ अदा करने के बाद कुर्बानी हुई. वहीँ शाह सलमान राहत केंद्र ने यमन के अल-महरा कमिश्नरेट के बेघर, विकलांग और बीमार लोगों के लिए 100 कुर्बानियां की और उनमे मांस 700 लोगों को बांटे। ताकि सभी को कुर्बानी गोश्त नसीब हो सके.
ईद-उल-अधा के मौके पर शाह सलमान एड सेंटर फॉर द वेलफेयर ऑफ ह्यूमैनिटी ने इस साल यमनी भाइयों के लिए कुर्बानी की योजना के तहत जरूरतमंदों को मांस बांटना शुरू किया। मांस बाटने की इस परियोजना का उद्देश्य बेघर और गरीबों को उपलब्ध कराना है। योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार की गई, जिसके बाद बाटने का काम शुरू किया गया.
प्रत्येक परिवार को कुर्बानी का गोश्त दिया जाएगा। बनाये गए सूची के अनुसार वितरण अभियान से 4,000 परिवारों के 28,000 लोग को इस नयी योजना का मिलेगा। बता दे कि मांस को अदन, हद्रामौत, अल-महरा और मराब कमिश्नरी में बाटा जा रहा है.

3. अमीरात के भारतीय काम पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट ! वरना पड़ जाएंगे बड़ी मुसीबत में
संयुक्त अरब अमीरात में कामगार और प्रवासी कामगारों से जुड़े बहुत से नियम लागू हैं. जैसे कि एक कानून है कि नियोक्ता कामगार को बिना नोटिस दिए काम से सस्पेंड कर सकता है। लेकिन इसके लिए नियोक्ता को कामगार के खिलाफ लिखित जांच प्रस्तुत करना होगा।
इसमें कई तरह के शर्तों को शामिल किया गया है जैसे कि : अगर कामगार नकली सर्टिफिकेट जमा करता है या फिर दूसरे व्यक्ति के स्थान पर काम करने आता है। कामगार कोई ऐसा काम करता है जिसकी वजह से नियोक्ता का फिजिकल लॉस हो जाता है तो श्रम मंत्रालय को 7 वर्किंग डे के अंदर इसकी सूचना देनी होगी।
1. अगर कामगार कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक काम नहीं करता है.
2. अगर कामगार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता है.
3. काम के दौरान अगर कामगार पीता हो और ड्रामा करता हो.
4. अगर कामगार बिना कारण के काम से गायब रहता है.
5. अगर कामगार बिना बताए दूसरी कंपनी के लिए काम करने लगता है.
6. कामगार अपने फायदे के लिए पद का गलत इस्तेमाल करते हैं.
4. सबसे अलग ईद, अमीरात के भारतीय प्रवासी कामगारों को इस साल बकरीद पर मिले खूबसूरत तोहफे और…
इस साल बकरीद बहुत से पाबंदियों को हटाकर मनायी जा रही है, जिससे निवासियों को भी बहुत ख़ुशी मिल रही है. UAE में लोग अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए इधर उधर घूम फिर रहे हैं. सरकार ने निवासियों के लिए कई प्रोग्राम भी शुरू किये जैसे fireworks इत्यादि। ये प्रोग्राम अभी कुछ दिनों तक चलेंगे।
वहीँ कामगारों के लिए भी स्पेशल प्रोग्राम शुरू किये गए हैं.
दरअसल Sharjah Labour Standards Development Authority के द्वारा Indian Association के साथ मिलकर नियोजित ‘Eid Al Adha With Labourers’ नामक प्रोग्राम में कामगारों को स्पेशल ट्रीट दी गई। जहाँ शनिवार को बकरीद के मौके पर Sajaa Labour Camp के लोगों को स्पेशल ट्रीट दी गई। लेबर पार्क में करीब 4000 कामगारों ने नमाज़ अदा की.
यहां पर कामगारों को बॉटल में पानी, खीर और फूड पार्सल जिसमें biryani, juice और कई सारे आइटम थे दिया गया. इसके अलावा Emirates Red Crescent Society और Al Haramain Perfumes ने भी गिफ्ट पैकेट्स दिए. कामगारों को खेल दिखाकर उनका मनोरंजन किया गया और फिर उनका हेल्थ चेकअप भी किया गया। उन्होंने कहा कि यह ईद काफी अलग थी। इस बार उन्हें करीब सभी तरह का सुविधा मिला.

5. सऊदी अरब में धड़ाधड़ भारतीय हो रहे गिरफ्तार ! Residency Visa, Labor laws समेत…
सऊदी अरब में प्रवासियों की संख्या बहुत अधिक है, जो यहाँ काम करते हैं और रोज़गार कमाते हैं. मगर बहुत से प्रवासी धोखा देने वाले झूठ फरेब करने वाले हुआ करते हैं. इन्ही जैसे प्रवासियों के लिए देश में अभियान चालु है. सऊदी में सुरक्षा अधिकारी residency, labor laws और border security regulations के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जांच अभियान शुरू कर दी गई है। एक सप्ताह के अंदर करीब 13 हजार अपराधियों को पकड़ा गया है।
किंगडम में कड़ा अभियान शुरू है इसलिए गिरफ्तारी अपने चरम पर है. ज्वाइंट फील्ड के दौरान 30 जून से 6 जुलाई के बीच इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 13,397 उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे 8,388 residency system के, 3,044 border security rules के, और 1,965 labor laws के उल्लंघन करने वाले शामिल थे।
इसके अलावा 25 ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनपर इन घुसपैठियों को मदद देने का आरोप है। लोक अभियोजक ने कहा है कि घुसपैठियों की मदद न करें वरना SR1million जुर्माना और 15 साल तक की जेल की सजा मिल सकती है।
6. पैसों का लेनदेन करने से पहले हो जाए सावधान ! छोटी सी गलती और 5 साल की जेल, अरब में लागू हुआ नया नियम
UAE में अब पैसों का लेनदेन करना कोई आसान काम नहीं रहा. trasaction करने पर अब आपको कई नियमों से गुज़रना पड़ेगा। अगर आप आपस में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसों का लेनदेन कर रहे हैं तो जारी हुए कुछ नए नियमों को जान लें, ताकि आपको कोई दिक्क्त न हो.
UAE में पेनल कोड के मुताबिक आप अगर किसी व्यक्ति को पैसा दे रहे हैं तो उस पर इंटरेस्ट नहीं लगा सकते हैं. जिन जिन प्रतिष्ठानों को मंत्रालयों के द्वारा लाइसेंस दिया गया है सिर्फ वही लोन दे सकते हैं और इंटरेस्ट लगा सकते हैं। Central Bank ही प्रतिष्ठानों को अनुमति देता है कि वह इंटरेस्ट पर लोन दे सकते हैं. लेकिन दो व्यक्ति के बीच अगर पैसों का लेनदेन होता है तो यह लेनदेन बिना इंटरेस्ट के होना चाहिए वरना आरोपियों पर कार्यवाही हो सकती है।
UAE Penal Law के Article 458 and 459 के मुताबिक आरोपी पर कार्यवाई हो सकती है। आरोपी को एक साल जेल और Dh50,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति बार-बार इंटरेस्ट पर लोगों को लोन देता है तो उसपर 5 साल जेल और Dh100,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है इसलिए बिना इंटरेस्ट के ही पैसे देने होंगे।

7. बकरीद की छुट्टियों का मज़ा हुआ किरकिरा ! अरब देश के सारे टूरिस्ट प्लेस कर दिए गए बंद !
खाड़ी अरब देशों में इन दिनों मौसम का हाल बेहाल हो रखा है, जिससे निवासियों को बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. ओमान में भी खराब मौसम के चलते ओमान सरकार ने पर्यटक स्थलों को बंद कर देने की घोषणा कर दी है. ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए.
ओमान में भारी बारिश से बाढ़ जैसा खतरा मंडराने लगा है और इसी डर से ओमान के अधिकारियों ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए पर्यटक स्थलों को बंद ही कर देने का फैसला सुनाया। नागरिक सुरक्षा ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश और जल स्तर बढ़ने के कारण पर्यटक स्थलों को बंद किया जा रहा है. भारी वर्षा से बड़ी संख्या में हादसे लगातार हो रहे हैं और अभी ईद की छुट्टियां चल रही हैं तो लोग छुट्टियां मनाने के लिए घूमने और भी तेज़ी में जाएंगे.
इसलिए टूरिस्ट प्लेस को फिलहाल बंद ही कर दिया गया. इसके अलावा, निवासियों और आगंतुकों ने चेतावनियों और निर्देशों पर ध्यान नहीं दिया है जो अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने सभी की सुरक्षा बनाए रखने के लिए निवासियों और पर्यटकों से ऐसे स्थानों पर जाने के खिलाफ आग्रह किया है, जहाँ भारी वर्षा से खतरा हो.
8. ज़बरदस्त खुशखबरी, अब दुबई जाने के लिए Visa की ज़रूरत नहीं ! भारत समेत इन देशों को मिला फायदा, देखिये लिस्ट
दुबई GDRFA के मुताबिक 50 से भी अधिक ऐसे देश हैं जिनके नागरिकों को दुबई में प्रवेश के लिए पहले से वीजा की जरूरत नहीं है और वे आराम से उन देशों के लिए यात्रा कर सकते हैं और घूम फिर सकते हैं.
देखिये उन पूरे देशों की लिस्ट, जो निम्नलिखित हैं :
1. Australia
2. Austria
3. Belgium
4. Brunei
5. Bulgaria
6. Canada
7. China
8. Croatia
9. Cyprus
10. Czech Republic
11. Denmark
12. Estonia
13. Finland
14. France
15. Germany
16. Greece
17. Hong Kong
18. Hungary
19. Iceland
20. Ireland
21. Italy
22. Japan
23. Latvia
24. Liechtenstein
25. Lithuania
26. Luxembourg
27. Malaysia
28. Malta
29. Monaco
30. Netherlands
31. New Zealand
32. Norway
33. Poland
34. Portugal
35. Russia
36. Romania
37. San Marino
38. Singapore
39. Slovakia
40. Slovenia
41. South Korea
42. Spain
43. Sweden
44. Switzerland
45. The Vatican
46. United Kingdom
47. United States of America

9. Flydubai ने अभी-अभी इस देश की उड़ानों पर लगाया बैन ! यात्रियों को मिल जाएगा टिकट का रिफंड
दुबई की एयरलाइन flydubai ने श्रीलंका जाने वाली सभी फ्लाइट्स को अगले आदेश तक ससपेंड कर दिया है. Flydubai एयरलाइन ने यह भी कहा है कि जिन यात्रियों ने अपना टिकट बुक कर लिया था उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा. उड़ाने स्थगित इसलिए करी गयी क्यूंकि श्रीलंका में इन दिनों हालात बहुत खराब चल रहे हैं और दंगा फसाद छिड़ा हुआ है.
Dubai और Colombo Airport (CMB) के बीच 10 जुलाई से उड़ानों के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है. फ्लाइट्स कब चालु होंगे इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दे कि श्रीलंका के हालत अब बहुत खराब हो चुके हैं. देश में महंगाई बढ़ने और लगातार सरकार गिरने से देश की अर्थव्यवस्था और पूरी सिस्टम उलट पलट हो गयी है। इसलिए कई देशों ने श्रींलंका की यात्रा न करने की सलाह दी है. अरब देश बहरीन के विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अभी फिलहाल श्रीलंका की यात्रा ना करें।

10. दुबई जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पंहुचा युवक ! मगर वीज़ा था नकली, ऐंठे 3 लाख रूपए
खाड़ी अरब देशों में प्रवासी कामगारों के काम करने की होड़ हमेशा से लगी रहती है. कभी उनकी किस्मत उन्हें उनके मुकाम तक पंहुचा देती है मगर बहुत से केसेस में ऐसा भी होता है लोग दुबई सऊदी या अन्य अरब देशों में जाने की सारी तैयारियां पूरी कर लेते हैं और एजेंट उन्हें धोखा दे देते हैं. इसलिए ये इतना असान नहीं है.
वहीँ राजस्थान में भी एक ऐसी ही घटना हुई है. जहाँ एक व्यक्ति के पास वीजा होने के बावजूद भी एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उसे रोक दिया। दरअसल जयपुर में एक व्यक्ति दुबई काम पर जाना चाहता था और इसके लिए उसने तमाम तरह के जरूरी कदम उठाएं। उसके दोस्त से उसने वीजा लिया जिसकी कीमत उसे तीन लाख चुकानी पड़ी।
सब कुछ सही चल रहा था. उसने पैकिंग की और सारा सामान बांधकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया. लेकिन जैसे ही वह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पता चला कि जो वीजा दिया गया था वह नकली था। बाद में पीड़ित ने बताया कि उसे यह एक दोस्त ने ही दिया था और वीज़ा देने के लिए उसने मुझसे 3 लाख रूपए लिए थे. मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है.
