अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन स्ट्राइक कर अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी को ढेर कर दिया है. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद 71 साल का अल जवाहिरी ही अल कायदा की कमान संभाल रहा था. अल जवाहिरी के खात्मे के अमेरिकी ऐलान का एक तरफ सऊदी अरब ने स्वागत किया है तो वहीं इस हमले पर तालिबान भड़क गया है.
सीधे तौर पर उस अंतर्राष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी अटैक को अंतर्राष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन बताया है. मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका ने काबुल के एक घर पर ड्रोन से हमला किया. यह सीधे तौर पर उस अंतर्राष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन है, जो 2020 में अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ते समय किया गया था. हम इस हमले की निंदा करते हैं.
अमेरिका के इस कदम को आतंकी मुहिम पर करारी चोट
एक तरफ अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान अमेरिकी हमले पर भड़क रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सऊदी अरब ने अमेरिका के अल जवाहिरी की मौत का ऐलान करने का स्वागत किया है. सऊदी समाचार एजेंसी ने बताया कि विदेश मंत्रालय सऊदी ने अमेरिका के इस कदम को आतंकी मुहिम पर करारी चोट बताया है. जवाहिरी को आतंकियों के नेता के तौर पर जाना जाता था.