Airindia Express का नया ऐलान ! सऊदी के इन-इन शहरों से Direct आईये भारत… टिकट बुकिंग हुई चालू

भारत की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी दी है, जिससे सऊदी में रहने वाले भारतीयों को भी राहत मिलेगी। अगर आप सऊदी से भारत आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारत के कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया जाएगा।

इन भारतीय शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स

रिपोर्ट के मुताबिक जेद्दाह से भारतीय शहर कोझिकोड, मुंबई और लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए विमान पूरी तरह तैयार है. बताते चलें कि जेद्दाह से भारतीय शहर कोझिकोड के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानों, मुंबई और लखनऊ के लिए दो साप्ताहिक उड़ानों के संचालन की सुविधा दी जाएगी।

जानिए हफ्ते में कितनीं उड़ानों का होगा संचालन

इसके अलावा दम्माम से मंगलुरु के लिए हफ्ते में तीन उड़ानों का संचालन और कोझिकोड के लिए 5 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा। वहीं रियाद से कोझिकोड के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानों और रियाद से कन्नूर से लिए दो साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

airindia express

आईये आपको सऊदी के शहर से भारत के शहरों के लिए टिकट का दाम बताते हैं :

जेद्दाह से कोझिकोड : SAR837
जेद्दाह से मुंबई का SAR637
जेद्दाह से लखनऊ के लिए SAR597

दम्माम से कोझिकोड : SAR569
दम्माम से मंगलुरु : SAR828

रियाद से कोझिकोड : SAR691
रियाद से कन्नूर : SAR831

Leave a Comment