सऊदी के जेद्दाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा ! रनवे पर जा फिसला विमान

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिसला विमान

सऊदी अरब के जेद्दाह के किंग अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जहाँ विमान रनवे से फिसल गया, लेकिन घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ है. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि ”विमान में केवल 5 क्रू मेंबर सवार थे.

KAI
KAI

11 जुलाई को दुबई जाने वाली फ्लाइट का पहिया हुआ खराब

प्रशासन ने कहा है कि ‘गल्फस्ट्रीम 400’ विमान बुधवार सुबह 8:10 बजे रनवे से फिसल गया। फिर तुरंत जाँच टीम आयी और विमान की जांच की गयी. बता दे कि घटना से हवाईअड्डे पर उड़ानें प्रभावित नहीं हुई हैं, लेकिन संबंधित समिति घटना की जांच कर रही है। वहीं spicejet में इन दिनों बहुत अधिक टेक्निकलन प्रॉब्लम से गुज़र रही है. मंगलवार 11 जुलाई को दुबई जाने वाली थी एक spicejet विमान, मगर उसमे अचानक एक खराबी आ गयी. जिससे उड़ान भी delay हो गयी.

airline runway
airline runway

स्पाइसजेट की बोइंग बी737 मैक्स विमान में तकनीकी समस्या’

पिछले 24 दिनों में स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है. जानकारी के मुताबिक, दुबई से मदुरै जाने वाली स्पाइसजेट की बोइंग बी737 मैक्स विमान में ‘अंतिम समय में तकनीकी समस्या’ की बात सामने आई, जिसके कारण उड़ान में देरी हो गई है. इस विमान के अगले पहिए में खराबी आई है. रजिस्ट्रेशन संख्या VT-SZK वाले बोइंग B737 मैक्स विमान ने सोमवार को मंगलुरु से दुबई के लिए उड़ान भरी थी.

 

Leave a Comment