आजमगढ़ में बड़ी घटना घटी है जहाँ एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी और सऊदी अरब फरार हो गया. दरअसल आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र मुख्तार ने वादी के भाई तारिक को गोली मार दी जिसकी उम्र 25 साल थी. मारने के बाद मोटर साइकिल छीनकर भाग गए. इस मामले में धारा 394/302/120B भादवि बनाम नदीम उर्फ गुड्डू और बैरीडीह का निवासी था और माजिद जो बेटा इखलाख का था और वो कटौली कला थाना देवगांव का निवासी था. इनपर FIR किया गया था.
आखिर कैसे भागा आरोपी सऊदी अरब
पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त माजिद का बेटा इखलाख निकट कटौली कला थाना देवगांव जौनपुर से फर्जी पासपोर्ट (मजिद पुत्र अयुब अहमद ,माता साहिस्ता परवीन थाना केराकत जौनपुर ) के नाम से बनवाकर सउदी अरब साल 2016 मे चला गया था। जिस पर आजमगढ़ के पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। यानी जो भी इसे पकड़ेगा उसे 5 हज़ार रूपए मिलेंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ाया युवक, काफी दिनों से तलाश
मगर अब आरोपी को दिल्ली से एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है. सुरक्षा बल ने गिरफ्तार करके माजिद को कोर्ट तक पंहुचा दिया। आरोपी पार पांच मुकदमें पहले से दर्ज हैं और पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।