भारत को सऊदी अरब का मिला सहयोग, 41 सेक्टर में करेंगे साथ मिलकर काम !

भारत को सऊदी अरब का मिला सहयोग, 41 सेक्टर में करेंगे साथ मिलकर काम !

जी हाँ वाणिज्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश को 41 बिजनेस सेक्टर में सऊदी अरब का सहयोग मिलने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक भारत और सऊदी अरब के बीच हाल ही के महीने में हुई मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कौन कौन से सेक्टरों को जोड़ा गया है, कैसे मिलेगा भारतीयों को फायदा,,,,,,,,,,,,,,,,,, ये सब बताएँगे आपको इस वीडियो में,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं Daily Saudi News !

दरअसल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 और 19 सितंबर को रियाद यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद की मंत्रिस्तरीय मीटिंग यानी कि Ministerial meeting of Committee on Economy & Investments) में शामिल हुए थे. इस मीटिंग में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज बिन सलमान अल-सऊद ने अर्थव्यवस्था और निवेश पर बातचीत की.

इस बातचीत में सऊदी अरब में UPI और रुपे कार्ड का इस्तेमाल किए जाने जैसी बातों पर भी चर्चा हुई. इस मीटिंग में जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. भारत में डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद अब UPI ग्लोबल होने लगा है. यूपीआई की शानदार सफलता के कारण कई देश इसका इस्तेमाल करना चाह रहा है.

जल्दी ही इस कड़ी में सऊदी अरब का भी नाम जुड़ सकता है. इसके अलावा दोनों देशों ने रुपये और रियाल में व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की है………… UPI Payment करने का Latest Technology है। जिसने Cashless Payment को बढ़ावा दिया। इसका इस्तेमाल कर कुछ ही पलों में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसके द्वारा प्रत्येक दिन एक लाख रुपये तक का Payment किया जा सकता है।

इसे शुरुआत BHIM Application के साथ किया गया था। लेकिन अब इसे लगभग सभी Payment Application में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे : Paytm, PhonePe, Google Pay इत्यादि लोकप्रिय है। इसलिए अब UPI सिस्टम धीरे धीरे ग्लोबल होता जा रहा है और सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय भी अब जल्द ही UPI सिस्टम का लाभ उठा सकते हैं ………………

व्यापार की बाधाओं को दूर करने और सऊदी अरब में भारतीय फार्मा प्रोडक्ट के लिए ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन व मार्केटिंग क्लियरेंस पर भी बातचीत हुई…………..आईये अब जानते हैं कि बातचीत के दौरान मीटिंग में चार प्रमुख क्षेत्रों के तहत दोनों देशों द्वारा साथ मिलकर कौन से काम करने की बात हुई है. मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे !

बता दे कि इन चार प्रमुख क्षेत्रों में कृषि और खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, तकनीक और सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग और बुनियादी ढ़ांचा (Agriculture And Food Security, Energy, Technology And IT, Industry And Infrastucture) शामिल हैं,,,,,,,,,,,,,

साथ ही प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन को लेकर भी सहमति जतायी गयी. भारत में पश्चिमी तट रिफाइनरी, एलएनजी बुनियादी ढांचे में निवेश और रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण सुविधाओं के विकास सहित संयुक्त परियोजनाओं में निरंतर सहयोग की भी बात दोहरायी गयी है ! मंत्री ने एक अलग बैठक में दोनों देशों के एक्जिम (निर्यात-आयात) बैंकों के बीच संस्थागत गठजोड़, तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं, मानकों की आपसी आधार पर मान्यता और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग जैसे बातों पर चर्चा की है !

खबर पसंद आयी हो तो एक Like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले ! हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां ! तब तक देखते रहिये Daily Saudi News !

Leave a Comment